सुप्रीम कोर्ट ने Facebook और Whatsapp को भेजा नोटिस

WhatsApp privacy policy update
WhatsApp privacy policy update

आज सुप्रीम कोर्ट ने Whatsapp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दी गयी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्णी की है और Facebook और Whatsapp को नोटिस जारी किया है।

आज सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि किसी भी कम्पनी से ज्यादा कीमती लोगों की प्राइवेसी है। इसके साथ ही नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है। अब इस मामले की सुनवाई भी 4 हफ्ते बाद होगी।

आपको मालूम ही होगा हाल ही में whatsapp ने नया प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट दिया था। जिसमे कहा गया था कि वो आपके Data को फेसबुक के साथ साझा करेगा। अगर आप इसके लिए अनुमति नहीं देते है तो आप whatsapp को uninstall कर सकते है।

FasTag को लेकर बदल रहे आज से नियम, जान लें नहीं तो देना होगा दोगुना Toll Tax

इस अपडेट के बाद से ही लोग काफी चिंतित थे। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गयी थी। जिसपर आज सुनवाई हुई। अब कोर्ट ने इन दोनों सोशल मिडिया से पूछा है कि वो किस तरह का डाटा user का साझा करते है या करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 3 =