कई मुद्दों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मीटिंग

  • बारावफात के जुलूस ताज़ियों के सम्बन्ध में कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई बातचीत
  • अयोध्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला फैसला रहा इस मीटिंग का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में कई मुद्दों को लेकर एक अहम् मीटिंग हुई। यह मीटिंग पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई। इस मीटिंग में बारावफात के जुलूस व ताज़ियों के सम्बन्ध में कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई। अयोध्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला संभावित फैसला इस मीटिंग का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा रहा जिसपर ख़ास तौर पर बात हुई।

पुलिस प्रशासन में बारावफात और अयोध्या मामले पर फैसले सहित सभी मुद्दों पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता दिखाई दे रही है। पुलिस द्वारा लखनऊ में थाना चौक के पटानाला चौकी पर यह मीटिंग की गई जिसमे विक्टोरिया स्ट्रीट के संभ्रांत लोगों को बुलाया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस मीटिंग में एसीएम-२, चौक के सीओ, एसएचओ तथा सभी चौकियों के इंचार्ज मौजूद रहे।

About Author