राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अयोध्या की सुमेधा ने मारी बाजी

sumedha won speech competition

नेहरू युवा केन्द्र संगठन, उत्तर प्रदेश, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों से युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार अयोध्या की सुमेधा तिवारी, द्वितीय पुरस्कार बरेली की सुनैना सक्सेना व तृतीय पुरस्कार शाहजहांपुर के विमोहित सिंह ने जीता।

उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने अपने विचार दृढ़तापूर्वक रखे। जिसमे युवाओं ने देश भक्ति, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सहभागिता, शिक्षा, संवेदनशीलता मेक इन इण्डिया, स्वदेशी, सबका साथ सबका विकास, युवाओं की सामाजिक कार्यों में सहभागिता विषयों से जोड़ते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया। प्रथम पुरस्कार विजेता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अध्यक्ष लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक अशोक सिन्हा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रस्तुत की अग्रिम बधाई देते हुए भाषण शैली के तरीकों से भी अवगत कराया।

भारत सरकार द्वारा युवाओं में देश एवं राष्ट्र भक्ति की भावना प्रेरित करने के उद्देश्य से विगत वर्षों से इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर, जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। उक्त अवसर पर उप निदेशक सफ़ीक़ जमा खान, सहायक निदेशक राशि मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी अजीत कुशवाहा, टी पी मिश्रा सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ देविका शुक्ला व डॉ मृत्युंजय मिश्रा उपस्थित रहे।

About Author