छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

Sukma-Bijapur border of Chhattisgarh
image source - google

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में हुए नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। इन सभी जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वहां उपस्थित परिजनों के शोक को देखकर सभी भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए।

इस घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के सा​थ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे।

वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के निदेशक अरविंद कुमार और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।

इस वजह से 81 वर्षीय महिला उतरी चुनावी मैदान में

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्य​क्त कीं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 − four =