इटावा : खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन सख्त 104 वाहनो को सीज किया गया

Etawah

इटावा :। Etawah में चल रहे अवैध खनन एवं परिवहन के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना बढपुरा एवं जनपदीय प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 104 वाहनो को सीज किया गया।

जिसमे थाना बढपुरा क्षेत्रान्तर्गत उदी चौकी के पास चलाये जा रहे अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक थाना बढपुरा मय टीम के साथ कार्यवाही की गयी जिसमें कुल 104 वाहन (100) ट्रक व (04) ट्रैक्टर को अवैध खनन में सीज किया गया । जिसमें कार्यवाही करते हुए कुल राजस्व 1.25 करोड़ वसूला गया।

खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन सख्त

दोपहर में सरे राह अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग कर जिला प्रशासन को चुनौती देने वाले खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही, एम पी के भिंड बॉर्डर चंबल पुल से लेकर उदी मोड़ इटावा तक मौरम की ओवरलोडिंग करने वाली 100 ट्रक 4 ट्रैक्टर से गाड़िया सीज कर प्रशासन की सख्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप,

जिसको जहां जगह मिली गाड़ी छोड़ कर भागे माफिया, खेतो सड़को ढाबो एवं पेट्रोल पंप पर खड़ी मिली 100 से ज़्यादा गाड़ियों को किया गया सीज़, एस डी एम सदर सिद्धार्थ की अगुवाई में खनन इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पी टी ओ ए के जैसल एवं बढ़पुरा एस ओ जीवाराम यादव रहे मौजूद।

रिपोर्ट:-चंचल दुबे…  

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 1 =