डीजीपी पर चलाए गए पत्थर, पुलिसकर्मियों ने बचाया

Stoned on DGP
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शाम को 4:30 बजे परिवर्तन चौक पर पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह भी प्रदर्शनकारियों से घिर गए। इन अराजक प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थरों से हमला कर दिया हालांकि साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने डीजीपी को चारो तरफ से घेर कर उनको मार खाने से बचा लिया।

पुलिस महानिदेशक लखनऊ में घूमकर जायज़ा ले रहे थे और शाम के समय वह परिवर्तन चौक पहुंचे हुए थे। अपनी कार से उतरने के बाद वह केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे की ओर बढे। थोड़ी दूर पर ही मेट्रो ट्रैक के नीचे लोहे की ग्रिल से घिरी ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के अंदर कुछ प्रदर्शनकारी मौजूद थे। इन प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही डीजीपी को देखा वैसे ही सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया और डीजीपी पर पत्थर चलाने लगे। साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा कवच बनकर उनको बचाया और वापस कार के पास ले आये।

प्रदेश में बढ़ रही अराजकता, डीजीपी ने किया समझाने का प्रयास

डीजीपी ओपी सिंह यहाँ से निकल कर बेगम हजरत महल पार्क पहुंचे। पार्क के गेट के आसपास खड़े वाहनों में आग लगी हुई थी। यह नज़ारा देखने के बाद डीजीपी अवध जिमखाना क्लब तिराहे तक गए जहाँ 100 मीटर के दायरे में ईंट-पत्थर फैले पड़े थे।

About Author