यूपी सरकार ने आंकड़े किए जारी, 40 जिलों में 431 कोरोना मरीज

up coronavirus patient
image source - google

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस मामलों को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार प्रदेश में 40 जिलों में 431 कोरोनावायरस के मरीज हैं। अभी तक 32 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 9 लोग कोरोना कि वजह से मरे हैं। प्रदेश में जांच की प्रक्रिया और तेज की जा रही है अभी तक 9041 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। प्रतिदिन 1000 से ज्यादा सैंपल का परीक्षण हो रहा है। इसको बढ़ाकर 1500 तक किया जाना है।

आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या 459 है व क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में 8671 मरीज है। इसके साथ ही 66036 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 9041 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 8250 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों मे 21 नए मामले आए हैं। जबकि देश में 1000 से ज्यादा।

यूएस सीनेट ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को लिखा पत्र, कोरोना को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी…

कोरोना से लड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 9442 आइसोलेशन बेड है व क्वॉरेंटाइन बेडों की संख्या 12119 है। अगर वेंटिलेटर की बात करें तो 898 वेंटीलेटर प्रदेश में मौजूद है। कोविड-19 लेवल 1 के अस्पताल 78, लेवल 2 के 64 और लेवल 3 के 6 हॉस्पिटल प्रदेश में बनाए गए हैं। प्रदेश सरकार इनकी संख्या और बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − thirteen =