इटावा : St. Mary’s College ने हाई स्कूल के रिजल्ट में बनाया कीर्तिमान

इटावा:। सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में St. Mary’s Inter College के आयुष पाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर टापर बने।स्कूल की मेधावी छात्रा माही अग्निहोत्री 98.4 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर व आर्यन यादव 98 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।सेन्टमेरी स्कूल के 27 बच्चों ने 95 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की तो वहीं कुल 98 बच्चों ने 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लाकर सेन्टमेरी कालेज का नाम रोशन किया।

St. Mary’s Inter College के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने सभी टापर्स को मेडल व बुके देकर सम्मानित किया।उन्होंने सभी मेधावियों उनके पेरेंट्स व कालेज परिवार को बधाई दी और कहा कि परीक्षा परिणाम आप सबकी मेहनत से ही संभव हुआ है।

प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने बताया कि कालेज के सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीण हुये हैं।सेन्टमेरी के 98 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

उन्होंने बताया कि सेन्टमेरी के मेधावी छात्र आयुष पाल ने इंग्लिश 96,हिन्दी 99,मैथ 99,साइंस 99,सोशल स्टडी 100 अंकों के साथ 98.6 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।सेकंड टापर माही अग्निहोत्री ने इंग्लिश 99,हिन्दी 98,मैथ 99,साइंस 98,सोशल स्टडी 98 अंकों के साथ 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।तीसरे टापर आर्यन यादव ने इंग्लिश 98,हिन्दी 97,मैथ 99,साइंस 98,सोशल स्टडी 98 अंकों के साथ 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।चौथे स्थान पर खुशी बाजपेयी व मान्या श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।पांचवें स्थान पर अदिति व हृदयेश कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर मेनेजर फादर बिन्सन,बाइस प्रिंसिपल सिस्टर नव्या, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मरली सहित सेन्टमेरी परिवार ने मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट :-चंचल दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 5 =