मोहनलालगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुँचे एसएसपी कलानिधि नैथानी

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज मोहनलालगंज कोतवाली का औचक निरक्षण किया। उन्होंने कोतवाली के कार्यालय,हवालात,सहित परिसर का भी निरीक्षण किया।पूरी कोतवाली के निरीक्षण के बाद साफ सफाई और सारी व्यवस्था दुरूस्त मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ व प्रभारी निरीक्षक की पीठ थपथपाई।

इसके साथ ही उन्होंने दारोगाओ के लिये कोतवाली में बन रहे आधुनिक विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही कांस्टेबलो के साथ कोतवाली परिसर में बैठक कर उनकी समस्याये सुनी।इस बैठक के दौरान उन्होंने मोहनलालगंज ,निगोहां ,नगराम,गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षको के साथ बैठक कर थानो की बीटो को कई गुना बढाने के निर्देश दिए साथ ही एसएसपी ने कास्टेबलो को पुलिसिगं का पाठ भी पढ़ाया।

मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थीने किया लखनऊ जेल का निरीक्षण

उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के थानो में बढायी गयी बीटो का कास्टेबल बीट पुलिस आफिसर होगा। उन्होंने कहा की बीट पुलिस आफीसर बुजुर्ग महिलाओ सहित बीट की जनता को सम्मान,अपराध को रोकने के लिये अपराधियों पर पैनी नजर रखे।

About Author