IPL Auction 2020-आज नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

ipl-auction-2020
Google

यूँ तो IPL t20 2020 का सभी को बेसब्री से इंतजार है इसी के चलते सबके जहन में एक यही बात है कि आखिर इस बार की नीलामी में कौन सा खिलाड़ी कितने दामों में बिकेगा। यानि किस खिलाड़ी पर कितनी बड़ी बोली लगने वाली है आपको बता दें आईपीएल खिलाड़ियों की गुरुवार को कोलकाता में निलामी होने वाली है, जिसका प्रसारण दो बजकर तीस मिनट से किया जाएगा।

धोनी ने किया अपनी ही पत्नी साक्षी को ट्रोल ,वीडियो हुआ वायरल !

नीलामी की बात करें तो इस बार फ्रेंचाइजी टीमों की नजर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक क्रिकेटर पर होगी तो वहीं युवा क्रिकेटर भी बड़े करार हासिल कर सकते हैं।  बता दें कि आईपीएल का यह 13वां सीजन इसलिए भी काफी अहमियत रखता है क्योंकि 2020 में ही t20 विश्व कप होना है जिसके चलते फ्रेंचाइजी टीमों को अपने खर्च पर भी ध्यान देना होगा ।

युवा खिलाड़ियों में नूर अहमद यशस्वी जैस्वाल और प्रियम गर्ग भी होड़ में शामिल

नीलामी के इस दौर में सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के नूर अहमद का नाम आता है जिनकी उम्र देखी जाए तो वह अभी चौदह साल 350  दिन है, बाएं हाथ के इस चाइनामैन स्पिनर का बेस प्राइज तीस लाख रुपये रखा गया है। हो सकता है टीमों का कलाई के स्पिनरों के प्रति आकर्षण को देखते हुए उन्हें जल्द ही लिया जाए।

IND vs WI :रोहित शर्मा ने शतक जड़ बनाया ये विशाल वर्ल्ड रिकॉर्ड

और इस होड़ में भारत के युवा खिलाड़ियों में मुंबई के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ”यशस्वी जायसवाल” और भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान ”प्रियम गर्ग” और तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर ”आर. साई. किशोर” व बंगाल के तेज गेंदबाज ”ईशान पोरेल” शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।

शिमरॉन हेटमेयर होंगे फेवरेट

अभी हाल ही में भारत के खिलाफ पहले वनडे में 85 गेंदों में शतकीय विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले 22 वर्षीय शिमरॉन हेटमेयर ने अपना दबदबा बना दिया है। जिसके चलते आठ फ्रेंचाइजी टीमें 73 स्थानों के लिए खिलाड़ियों की बोलियां लगाएंगी और हेटमेयर सभी के लिए पसंदीदा होंगे। बता दें की पिछले साल उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था अब RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया है जो की एक बड़ी गलती भी साबित हो सकती है , अभी उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए है ।

15 साल की भारतीय महिला खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स पर भी दिलचस्प बोली लगने की उम्मीद

वेस्टइंडीज के एक अन्य खिलाड़ी केसरिक विलियम्स पर भी दिलचस्प बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है ,क्यूंकि अभी हाल ही में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपनी वेरिएशन लेती गेंदों से भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशान किया था। जिससे ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों की वह पसंद हो सकते हैं ,उनका भी बेस प्राइज 50 लाख रुपए है ।

ऑस्ट्रेलिया के कमिंस, हेजलवुड और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पर भी होगी नज़र 

इस बार की होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कमिंस, हेजलवुड और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पर भी फ्रेंचाइजी टीमों की नज़र होगी यह खिलाडी ऊंचे बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में उपलब्ध होंगे। इसी के साथ ही इस बेस प्राइज में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी इस होड़ में शामिल हैं ।

 

About Author