यात्रीगण कृपया ध्यान दें,इन रूटों पर चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें

Special trains started operating
image source -google

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्रों, कामगारों, पर्यटक और मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से इन सभी को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस काम में रेलवे और राज्य सरकारों की अहम भूमिका होगी। क्योंकि केंद्र सरकार ने सभी प्रवासियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है।

इन रूटों के लिए चलेंगी ट्रेन

नासिक (महाराष्ट्र) से लखनऊ (यूपी)
लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड)
अलुवा (केरल-कोच्चि) से भुवनेश्वर (उड़ीसा)
नासिक (महाराष्ट्र) से भोपाल (मध्य प्रदेश)
जयपुर (राजस्थान) से पटना (बिहार)
कोटा (राजस्थान) से हटिया (झारखंड)

यात्रियों को इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनमें कोरोना वायरस के एक भी लक्षण नहीं होंगे। पहले सभी यात्रियों की जांच कराई जाएगी। जो लोग स्वस्थ पाए जाएंगे, उनको यात्रा करने दिया जाएगा। लेकिन यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है।

टिकट और खाना फ्री

रेलवे इन सभी लोगों को एक टाइम का खाना उपलब्ध कराएगा और किसी से भी ट्रेन का किराया नहीं लिया जाएगा। यह जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से छात्रों, कामगारों, पर्यटकों और मजदूरों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी। इन सभी को बसों के द्वारा घर तक पहुंचाया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 5 =