स्पेशल बच्चों की स्पेशल सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन

google

राजधानी में परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान स्पेशल ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पल्लव मेहरोत्रा और पूजा शंकर समेत सैकड़ों स्पेशल बच्चे सड़क पर निकले तो हर किसी का ध्यान इन्हीं पर था। जब ये बच्चे अपनी तख्तियां लेकर सड़क पर चल रहे वाहन चालकों की तरफ करते हर कोई इन बच्चों के संदेश को पढ़कर उनका समर्थन कर रहा था। साथ ही वायदा कर रहा था। कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। यूं तो सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। पर राजधानी के स्पेशल बच्चों का यह अभियान अनूठा था।

आज सुबह राजधानी के समृद्धि, ज्योति स्पेशल स्कूल, आशा ज्योति, सीमा सेवा संस्थान, से जुड़े स्पेशल बच्चे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इकट्ठा होने लगे थे। इनका साथ देने के लिए लखनऊ मांटेसरी इण्टर कालेज के तमाम विद्यार्थी भी पहुंचे थे। स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को स्टेडियम से रवाना किया। यात्रा में स्पेशल बच्चों ने पैदल मार्च किय। वहीं कुछ बच्चे व्हील चेयर पर तख्तियां लिए साथ चल रहे थे।

यह यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सरोजनी नायडू पार्क, निराला तिराहा, हिन्दी संस्थान, स्टेट बैंक होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुआ। दौड़ की समाप्ति पर बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गईं। एनसीसी के बच्चों ने शपथ ली कि वे हमेशा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करेंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

लखनऊ के एसएसपी ने लिया हजरतगंज थाने का जायज़ा

इस मौके पर लास एंजिल् में हुए स्पेशल ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पल्लव मेहरोत्रा, अबुधाबी में हुए स्पेशल ओलंपिक की स्वर्ण व रजत पदक विजेता एथलीट सुश्री पूजा शंकर समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंकिता शुक्ला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ट्रांस गोमती, आशुतोष उपाध्याय, यात्री कर अधिकारी, रवि त्यागी, सरस्वती एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई, समृद्धि की सुश्री स्वाति सूरी समेत तमाम लोग उपस्थित थे

About Author