किसानों को आंदोलन करते हुए 72 दिन हो गए है और अब आंदोलन बड़ा होता जा रहा है। कल किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस बीच कोई हिंसा आदि न हो इसके लिए पुलिस की ओर से खास सावधानी बरती जा रही है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि दिल्ली की तीनों बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है, दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रही है, लगभग 300 सोशल मीडिया हैंडल पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने के लिए किया जा रहा है।
इनका इस्तेमाल कुछ वेस्टर्न इंटरेस्ट ऑर्गनाइजेशनों द्वारा किया जा रहा है, जो किसान आंदोलन के नाम पर भारत सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं। FIR में किसी का नाम नहीं है, यह केवल टूलकिट को बनाने वालों के खिलाफ है, जो जांच का विषय है। दिल्ली पुलिस उस मामले की जांच करेगी।
विश्व कैंसर दिवस पर डायरेक्टर और मेडिकल छात्र-छात्राओं ने ली ये शपथ
बता दें इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से ट्विटर को नोटिस भेजा गया था और घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने वाले अकाउंट को बंद करने को कहा था। जिसके बाद ट्विटर ने सैकड़ों अकाउंट को ससपेंड कर दिया था।