मुरादाबाद :। समाजवादी पार्टी की तरफ से बुलाई गई किसानों की चौपाल में बोलते हुए मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने वहाँ मौजूद सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में सभी उन बिलो का बहिष्कार करने की बात कही जो पिछले 6 सालों में मोदी सरकार लेकर आई है, इसमें कृषि बिल भी शामिल है।
वहीं सपा सांसद ने उन इंडस्ट्रिलित के प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार करने का आह्वान कर दिया है, जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ है, सपा सांसद ने अडानी और रिलाइंस ग्रुप का नाम लेते हुए कहा कि अब इस इलाके में इनके प्रोडक्ट नही बिकने देंगे।
वहीं कोरोना वैक्सीन पर फैले भ्रम पर बोले कि ये सब अफवाएं है उनमें कोई सूअर की चर्बी नही है वो केवल एक दवाई है और ये कोरोना वैक्सीन सबको लगवानी चाहिए।
रिपोर्ट:-नासिर खान…