चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे सोनिया-मनमोहन, कह दी बड़ी बात…

पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं। फिलहाल चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके सेहत पर भी जेल प्रशासन नजर रख रहा है। खबरों के अनुसार उनका वजन तेजी से कम होता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सोमवार को चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुचे हैं।

आपका आना परिवार को शक्ति प्रदान करेगा

इससे पहले चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम अपने पिता से मिलने तिहाड़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी की। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के तिहाड़ जेल पहुंचने पर कार्ति चिदंबरम ने उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, इस राजनीतिक लड़ाई में आप का साथ देना हमारे परिवार के लिए एक शक्ति का काम करेगा।

सूत्रों की माने तो इस मुलाकात के दौरान नेताओं ने देश की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कश्मीर में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भी मंथन किया।

सोनिया गांधी के घर के बाहर हुआ हंगामा, अशोक तंवर के समर्थकों ने की नारेबाजी

चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चिदंबरम से तिहाड़ में मिलने के अपने कारण हैं। दरअसल चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं चल रही है। चिदंबरम कई तरह की बीमारियों की चपेट में हैं जिससे उनका वजन तेजी से घट रहा है। इस मामले को लेकर चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री देने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वह न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं।

आईएनएक्स मीडिया केस मे तिहाड़ जेल में हैं बंद

गौरतलब है पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इसी मामले को लेकर चिदंबरम से ईडी और सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बतादें चिदंबरम की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × one =