अब तक 2 करोड़ लोग हुए स्वस्थ्य, 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन और इतने लोगों ने गंवाई जान

covid-19 saarc country meeting
image source - google

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में COVID19 के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई। 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है।

4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ।

अब आदार पूनावाला के पिता भी भारत छोड़कर पहुंचे लंदन, इंटरव्यू में कही यह बात

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here