J&K में युवक ने बनाई बर्फ से कार,बोला संसाधन हो तो बना दूं ताज महल

snow car
image source - google

भारत में टैलंट की कमी नहीं है बस यहाँ युवा संसाधनों की कमी होने के कारण पीछे रह जाते है। जम्मू कश्मीर में एक युवक ने बर्फ से कार बना दी है। दूर से अगर कोई इस कार को देखे तो वो ये नहीं बता पायेगा की कार बर्फ से बनी हुई है। क्योंकि देखने में ये एक असली कार की तरह लगती है। जिस युवक ने ये कार बनायीं है, उसका नाम जुबैर अहमद है। ये कार कश्मीर में इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग दूर-दूर से इस कार को देखने आ रहे है।

DSP दविंदर ने चिट्ठी में लिखा था जाने दो आतंकियों…

जुबैर अहमद का कहना है की वो बर्फ का उपयोग करके कुछ भी बना सकते है। बस प्लेटफार्म न मिलने और संसाधनों की कमी होने के कारण वो पीछे रह जाते है। जुबैर इससे पहले बर्फ से ही ताज महल ,हैलीकॉप्टर और टनल आदि बना चुके है और इसके लिए जो खर्च आया वो भी जुबैर अहमद ने खुद किया। जुबैर की मांग है की सरकार उसकी मदत करे। जिससे वो इस तरह की और भी चीजे बड़े स्तर पर बना सके। बता दें जम्मू कश्मीर में इस तरह की चीजे यदि बड़े स्तर पर बनायीं जाये तो वो पर्यटन का केंद्र बन सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 1 =