झाँसी : थाने में केस न दर्ज होने पर सपेरों ने थाने में ही कर डाला ऐसा काम…

snake charmers did such work in the police station
Jhansi

झाँसी :। जिले के टहरौली थाना में अचानक क्षेत्र के सपेरे एकत्रित होने लगे, सभी सपेरों ने एकत्रित होकर थाना प्रभारी टहरौली को अपना शिकायती पत्र सौंपा और बीते दिनों थानाक्षेत्र दिनेरी के निवासी एक सपेरे की हुयी मृत्यु के सम्बन्ध में मामला दर्ज करने की बात को लेकर अड़ गये। एकत्रित सपेरों का कहना था कि पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

सभी सपेरों ने अपना शिकायती पत्र देने के बाद थाना परिसर के बाहर जा कर अपनी अपनी टोकरियों से सापों को निकाला और अपनी अपनी बीने बजाने लगे। बीनों से निकली धुनों पर साँप मदमस्त हो कर झूमने लगे। यह देख लोगों का हुजूम उमड़ने लगा। थानाक्षेत्र के सपेरों का इस तरह से अपना शिकायती पत्र देना और इस अंदाज में अपना विरोध दर्ज करवाना पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि सपेरों द्वारा तहरीर दी गयी है जिसमे एक व्य

क्ति द्वारा उनके रिश्तेदार की हत्या कराई गई है जबकि उस व्यक्ति ने सपेरों अपने खेत से सांप निकालवाने के लिए बुलाया था इसी बीच सांप ने उसे डस लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, बाकी जो सम्भवता मदद होगी वो की जाएगी।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 4 =