सीतापुर: जलभराव में मारपीट की सुचना पर ट्रैक्टर से फोर्स लेकर पहुंचे कोतवाल

सीतापुर। यूपी पुलिस अकसर विवादों में घिरी रहती है। लेकिन सीतापुर में तैनात कोतवाल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया की वह क्षेत्रीय जनता से लेकर पुलिस अधिकारियो तक के सम्मान के हकदार हो गए।मामला लहरपुर थाने का है जहां तैनात कोतवाल ओपी राय को सुचना मिली की क्षत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। मौके पर जाने के लिए जब कोतवाल साहब निकले तो मार्ग में नदियों के उफान के चलते जलभराव है। पुलिस जीप का मौके पर जाना असंभव हो गया। तो कोतवाल साहब खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर मैं फोर्स के सुचना का निस्तारण करने निकल पड़े।

क्षेत्रीय जनता और कोतवाल साहब के सह कर्मियों कोतवाल की इस कारनामे से को देखरक सब हैरान हो गए की कोतवाल साहब खुद ट्रैक्टर चलाकर जा रहे हैं।उनके साथ में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। कोतवाल साहब के पास फोन पर एक मारपीट की शिकायत आई शिकायत लहरपुर थाना इलाके के रतौली गांव से आई थी रतौली गांव नदी के किनारे स्थित है जहां पर बाढ़ का पानी भरा रहता है। इस समय नदियों में उफान के कारण पानी भरा हुआ है।लेकिन कोतवाल ओपी राय के जज्बे को तो देखिए स्वयं ट्रैक्टर चलाकर मारपीट की शिकायत का निस्तारण करने मौके पर पहुंचे और शिकायत का निस्तारण किया इस तस्वीर को देखकर गांव वाले भी हैरान रह गए कि कोतवाल साहब ट्रैक्टर खुद चला कर मौके पर शिकायत निस्तारण करने पहुंचे। वीडियो महज 51 सेकंड का है लेकिन उनके हौसले को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

रिपोर्ट-अबरार अहमद

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − ten =