अयोध्या : सिंधी समाज की महिलाओं ने अनूठे ढंग से मनाया करवाचौथ का त्यौहार

Karvachauth festival in a unique way
Ayodhya

अयोध्या :। दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण का उत्साह रूपी पर्व करवाचौथ को इस कोरोना काल में सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए मनाया और अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने चांद का दीदार कर पति की लंबी उम्र की कामना की।

इसी कड़ी में रामनगर कॉलोनी स्थित मंछाराम दरबार में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक करवा चौथ का आयोजन किया गया। सुहागिनो का कहना है की करवा चौथ की कथा सुना कर सुहागिनों को करवा के व्रत के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

सिंधी समाज की महिलाएं अनूठे ढंग से सामूहिक रूप से एकत्रित होकर करवा चौथ का त्यौहार मनाती है। वही अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना से व्रत जरूर करती है और इस दिन पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखकर सुहागिनें रात्रि में चंद्र दर्शन के पश्चात अध्र्य देकर व्रत का समापन करती है।

रिपोर्ट:-बिस्मिल्लाह खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 6 =