झाँसी : खेती करते वक्त खेत से निकले चांदी के सिक्के, मौके पर पहुंचा सरकारी महकमा

Silver coins came out of the farm
Jhansi

झांसी :। थाना सीपरी बाजार के पहिलगुआं गांव में खेतों के नीचे दफन दफीना निकलने से झांसी और आसपास के जिलों में तूफान आ गया है। ग्रामीण मजदूरी करने के बजाय धन की खोज में लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कुछ लोगों को वर्षो पुराने अष्ट धातु और चांदी के सिक्के मिल चुके हैं।

बताते चलें कि Jhansi के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहिलगुआं गांव में खेत से चांदी के सिक्के निकले। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण खेत पर जा पहुंचे और खुदाई करते हुए सिक्के निकालने शुरु कर दिए। इधर सूचना मिलते ही सरकारी महकमा भी मौके पर पहुंच गया था। वहीं इसको लेकर आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहिलगुआं नाम का गांव है।

ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों ग्रामीण गांव के खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान काम करते समय खेत की जमीन से चांदी के कुछ सिक्के निकले। जिसे देख काम करने वाले किसान आश्चर्य में पढ़ गए। धीरे-धीरे यह बात गांव में फैल गई और वहां भीड़ लग गई। खेत में उक्त सिक्के कहां से आए यह स्पष्ट नहीं हो सका।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here