वरासत अभियान के दौरान बड़ा खुलासा, भारत में पाक के किसानों की 4.5 एकड़ जमीन..

Pakistani farmers property in India
image source - google

सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में वरासत अभियान के दौरान शत्रु संपत्ति का खुलाशा हुआ है। ताज़ा मामला डुमरियागंज तहसील के जमौतिया गांव का है। जंहा सन 1954 के पहले पाकिस्तान में जाकर बस गए 31 किसानों की 4.5 एकड़ जमीन पर आज भी उनके पट्टीदार खेती कर रहे हैं।

इस बात की जानकारी तब हुई जब राजस्व विभाग की टीम वरासत अभियान के तहत खतौनी का सत्यापन करने जमातिया गाँव पहुची और वरासत पढ़ कर सुनाई जाने लगी। इस बारे में गांव के लोगों का कहना है कुछ लोग 1954 के पहले पाकिस्तान चले गए थे और अपनी जमीन को वारिसान को सौप कर चले गए थे।

जिस पर आज वारिसान खेती कर रहे हैं।वहीं एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने भी राजस्व की टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को सत्यापन के दौरानशत्रु संपात्ति की जानकारी मिली है। जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी दी गई है । साथ ही आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर:-कृपा शंकर भट्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 13 =