Ayodhya: मंदिर परिसर में लाए गए तराशे पत्थर, जानें कब तक तैयार होगा मंदिर

Shri Ram Mandir Ayodhya
image source - google

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सालों से कार्यशाला में पड़े तराशे गए पत्थरों को अब स्थानांतरित करने का कार्य शुरू हो गया है। इन पत्थरों को कार्यशाला से मंदिर परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है। पत्थरों से श्री राम जी के भव्य मंदिर का का निर्माण किया जाएगा।

कब तैयार होगा मंदिर

5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के बाद से ही श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया था। मंदिर के नक्शे में थोड़ा बदलाव किया गया है जिसके बाद इसके बढ़ने का समय अभी थोड़ा बढ़ा है। जानकारी के अनुसार श्री राम के भव मंदिर को पूरी तरह से तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लग सकता है।

कैसा होगा श्री राम का मंदिर

श्री राम मंदिर में तीन मंजिलें होंगी। जिसकी ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 140 और लंबाई 270 फिट होगी। मंदिर में प्रवेश के लिए 5 दरवाजे होंगे। मंदिर में कुल 318 पिलर होंगे और हर एक पिलर में 16 देवी-देवताओं की मूर्ति होंगी।

अयोध्या का भी विकास

अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर तो बनेगा ही इसके साथ ही अयोध्या को पर्यटन स्थल के तौर पर तैयार किया जाएगा। यही नहीं श्री राम की सबसे ऊंची मूर्ति भी अयोध्या में स्थापित की जाएगी। जिसे कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − nine =