दिल्ली की अनाज मंडी में हुए हादसे पर शिवपाल यादव ने जताया शोक

google

दिल्ली में रानी झांसी क्षेत्र के पास अनाज मंडी की एक फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई जिसमें 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 43 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को अलग अलग कई अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

बाराबंकी में हुए बस हादसे को लेकर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि “दिल्ली की अनाज मंडी में हुई दुःखद व त्रासदपूर्ण अग्नि दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर व्यथित करने वाली है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें”। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आशा है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य त्वरित व प्रभावी ढंग से किया जाएगा”।

About Author