अयोध्या मामले को लेकर शिया सेंट्रल बोर्ड का बयान

उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष ने अयोध्या मामले को लेकर एक बयान जारी किया है। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और ऐसे में शिया सेंट्रल बोर्ड काफी सतर्कता बरत रहा है। शिया सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि सभी इमामबाड़ों, मस्जिदों, दरगाहों, करबलाओ, मजारों और कब्रिस्तानों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन न किया जाए।

बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले और बाद तक सभी तरह के आयोजनों पर पाबन्दी रहेगी और जो शिया सेंट्रल बोर्ड के निर्देश को नहीं मानता है तो उसपर सख्त करवाई की जाएगी। साथ ही अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊड स्पीकर पर राम जन्म भूमि प्रकरण पर किसी भी तरह का कोई संदेश नही दिया जाना चाहिए और ना ही बिना किसी कारण के किसी भी स्थान पर कोई भीड़ इकट्ठा होना चाहिए।

About Author