उमा भारती: Sharad Pawar का ये बयान रामद्रोही है, मोदी जी के खिलाफ नहीं

sharad pawar
image source - google

NCP नेता Sharad Pawar ने Shri Ram Mandir निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शरद पवार पर निशाना साधा। Mumbai में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा की राम मंदिर निर्माण से Coronavirus नहीं जाने वाला। सरकार को Corona पर ध्यान देना चाहिए।

शरद पवार के इस बयान पर अब प्रतिक्रियाएँ आनी शुरू हो गयी है। Ram Mandir को लेकर पवार के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा की “शरद पवार का ये बयान रामद्रोही है। मोदी जी के खिलाफ नहीं, राम के खिलाफ है”

दरअसल Sharad Pawar ने कहा था की हम लोग सोच रहे है की जो लोग कोरोना से जूझ रहे है उनको बाहर कैसे निकाले,हम इसे जरुरी समझते है। लेकिन कुछ लोगों को लगता है की mandir बनाने से कोरोना चला जायेगा। शायद इसी लिए उन्होंने ऐसा कार्यक्रम किया है।

Coronavirus की वजह से Lockdown हुआ। जिससे छोटे-बड़े उद्योग और रोजगार प्रभावित हुए है। इसलिए मुझे लगता है की केंद्र और राज्य सरकार को इनपर ध्यान देना चाहिए। हमारे साथी delhi जाकर सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − three =