फिर से बौखलाया पाकिस्तान,CAA पर इमरान की भाषा बोले शाहिद अफरीदी

    shahid-afreedi-imran-khan
    Google

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना यूं तो पाकिस्तान में होना आम बात है और आमतौर पर पाकिस्तानी नेता भी कई बार उनके खिलाफ बयानबाजी करते ही रहते हैं । अभी हाल ही में भारत में पास हुए CAB नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ‘इमरान खान’ ने बयानबाज़ी की थी।

    BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अश्विन के लिए कही ऐसी बात…!

    लेकिन अब इसके बाद अब इसी अंदाज़ में ही क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी अब इमरान खान की भाषा बोलते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें की पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने पीएम मोदी के CAB के फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि पीएम को यह फैसला वापस ले लेना चाहिए वर्ना उनको इसके परिणाम भुगने पड़ सकते हैं।

    इस ट्वीट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने लिखा है की “बिल्कुल सही कहा बॉस, मोदी का वक्त खत्म हो रहा है। हिन्दुत्व पर आधारित उनके आदर्श का विरोध किया जा रहा है। यह सिर्फ IOJ&K में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में किया जा रहा है। उनके IOJ&K और CAB के अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए। ऐसा नहीं किया तो फिर वह अपनी नियति की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं।”

    About Author