प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे पर ज़बरदस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

security system
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आये और लोकभावन में अटल प्रतिमा का अनावरण किया। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के ज़बरदस्त इन्तेजामात किये थे। एसएसपी की कड़ी मेहनत रंग लाई और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सकुशल सम्पन हुआ।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था, अपनी ड्यूटी के प्रति विशेष सतर्कता बरतने तथा सुरक्षा से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था के कड़े प्रबंध किया था।

कानून व्यवस्था पर केंद्र ने की योगी सरकार की तारीफ

एसएसपी लखनऊ ने 18 एसपी, 19 एएसपी, 32 सीओ, 42 एसएचओ, 300 एसआई, 6 महिला एसआई, 270 हेड कॉन्स्टेबल, 1450 आरक्षी, 200 महिला आरक्षी, 08 कंपनी पीएसी, 08 आरएएफ की कंपनी के साथ साथ अन्य जनपद की पुलिस फोर्स को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया था। साथ ही उन्होंने बेहतरीन यातायात सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद लखनऊ के प्रमुख स्थानों तथा चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस को लगा दिया था। इससे किसी भी आम व्यक्ति को ट्रैफिक से सम्बंधित समस्या नहीं हुई और यातायात सुचारु रूप से जारी रहा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सारा दिन कड़ी नज़र रखी गई।

About Author