प्रदेश में चल रहे चुनावी मौसम का असर राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ अब युवाओ के सर पर भी जमकर चढ़कर बोल रहा है। आजकल बच्चे किसी न किसी तरह से इस चुनाव में अपना योगदान देने में लगे हुये है। तो वही मुरादाबाद में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
जनपद मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों ने 1 हजार फ़ीट लंबी फ्लेक्सी बनाकर पीतल नगरी का नाम रोशन कर दिया है। इस पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के स्लोगन भी अंकित किये गए है। इससे पूर्व 300 फ़ीट की फ्लेक्सी तैयार की गई थी।
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर संघमित्रा ने कही बड़ी बात
इस बारे में विद्यार्थियों का कहना है कि उनका एक मात्र उद्देश्य आगामी 14 फरवरी को आयोजित होने वाले महानगर के चुनाव महापर्व को सभी को मतदान के प्रति जागरूक कर सफल बनाना है। हमारे द्वारा बनाये गए इस फ्लेक्स से यदि कोई भी व्यक्ति मतदान के प्रति जागरूक हो पाता है। तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।