SBI ग्राहकों के लिए आवश्यक सूचना,जान लें नहीं तो ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

sbi otp
image source - google

State Bank Of India ने सुरक्षित बैंक सेवा देने के लिए एक बड़ा बदलाव अपनी ATM सेवा में किया है। इससे SBI ग्राहक होने वाली धोखाधड़ी से बच सकेंगे और उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ATM से पैसे निकलने की प्रक्रिया में एक बदलाव किया है जोकी 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू होगा। 1 जनवरी से SBI ग्राहकों को SBI ATM से पैसे निकालने के लिए OTP डालना होगा। जोकि बैंक में रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आएगा। ये नियम सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के लिए लागू होगा।

EMI डेबिट कार्ड से SBI ग्राहक EMI पर ले सकेंगे पसंदीदा सामान

यदि ग्राहक अन्य किसी ATM से पैसे निकालते है तो उनको OTP नहीं डालना होगा। SBI ATM में भी OTP (One Time Password) 10 हजार रूपए से ऊपर की रकम निकालने पर डालना होगा। एसबीआई की ये OTP सेवा सुबह 8 बजे से रात को 8 बजे तक यानि 12 घंटों के लिए होगी। दूसरा बदलाव SBI ने ATM कार्ड को लेकर किया है। SBI ‘Magstripe Debit Card’ (बिना चिप) को 31 दिसम्बर से बंद कर देगा और 1 जनवरी से सिर्फ EMV चिप और पिन वाले ATM कार्ड ही उपयोग में होंगे। जिन ग्राहकों के पास Magstripe Debit Card है। वो तुरंत अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर चिप वाले ATM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।

About Author