सीएम रघुवर दास को हराकर सरयु राय ने ड़ान्स कर मनाया जश्न

celebrate
google

झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने के बाद अलग अंदाज़ में जीत का जश्न मनाया। झारखंड में 23 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित हुए थे जिसमे रघुवर दास को 15808 वोटों के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था। झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को 73,437 वोट मिले थे जबकि रघुबर दास को 57,694 वोट प्राप्त हुए थे।

सरयु राय खुशी में शराबी फिल्म के गीत पर ड़ान्स करते हुए

मुख्यमंत्री रघुवर दास को निर्दलीय प्रत्याशी सरयु राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से हराने के बाद जश्न की खुशी में शराबी फिल्म के गीत पर ड़ान्स करते हुए

Posted by Awaze Uttar Pradesh on Thursday, December 26, 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आये सामने,जाने जिसकी बनेगी सरकार

सरयू राय ने आज मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने के बाद जश्न की खुशी में सफ़ेद धोती कुर्ता पहन कर और सर पर सफ़ेद पगड़ी बाँध कर शराबी फिल्म के गीत पर ज़बरदस्त अंदाज़ में ड़ान्स किया। झारखंड जब से एक अलग प्रदेश घोषित हुआ है तब से यहाँ मौजूदा मुख्यमंत्री तथा स्पीकर कभी चुनाव नहीं जीत सके हैं। इन नतीजों में इस बार भी ऐसा ही हुआ और मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास अपनी जमशेदपुर पूर्वी सीट नहीं बचा सके साथ ही स्पीकर दिनेश उरांव को भी सिसई से हार का मुँह देखना पड़ा।

About Author