अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर संघमित्रा ने कही बड़ी बात

source - google

यूपी चुनाव को लेकर हर कोई अपनी बात रख रहा है ऐसे में अपर्णा की ज्वाइनिंग पर संघमित्रा मौर्य ने भी पोस्ट कर अपनी मन की बात कही है। संघमित्रा मौर्य ने अपनी फेसबुक पोस्ट में सोशल मीडिया यूज़र्स पर भड़की और उन्हें संस्कार याद दिलाया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत। क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है।’

यूपी में अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव !

उन्होंने आगे लिखते हुआ कहा,’क्या बहन बेटी की भी जाति और धर्म होता है? अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नही इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नही जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पर सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों?’ इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा की उन्हें कोई सलाह न दे उन्होंने लिखा ‘कृप्या सलाह न दे मैं कहाँ जाऊ क्या करूँ, मैं जहाँ हूँ ठीक हूँ।’

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − seven =