सम्भल : लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के साथ हुआ ऐसा…

robbery incident
Sambhal

सम्भल :। लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे बदमाशों और जिले की पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे कई राउंड फायरिंग के बाद दो बदमाशों को गोली लगी,वही एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ 

सम्भल मुठभेड़ में बदमाशों की गिरफ्तारी संभल जिले कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतारुआ रोड से हुई है,जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे दोनों ओर से फायरिंग हुई और दो बदमाशों इकराम और बिलाल तथा एक पुलिसकर्मी मोहित गौतम को गोली लगी,जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार दोनों बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे मुखबिर की सूचना के बाद बदमाशों की घेराबंदी की गई। जिसमें दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनका जिला सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश लुटेरे गैंग के सदस्य हैं और अन्य जनपदों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल इन का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट:-सतीश सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − sixteen =