प्रदूषण कैसे होगा नियंत्रित, जब समाज में होंगे ऐसे लोग

sambhal Hindi news

बढ़ते स्माग और लगातार खराब हो रही हवा के बाबजूद जहां पराली जलाने पर रोक है वहीं सम्भल में मोबिल आयल ग्रीस से सने क्विंटलों कपड़ों और कूढ़े में किसी ने आग लगा दी। जिससे ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये।

धधकती आग की तस्वीरें सम्भल के बबराला कस्बे से सामने आई हैं जहां चंदौसी रोड स्थित एक प्रलाप में पड़े कूड़े में किसी ने आग लगा दी, कूड़े के साथ ज्वलनशील मोबिल और ग्रीस से सने कपड़ों ने आग पकड़ी तो ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।

आबादी के बीच धू-धू कर जल रही आग से जहां खतरा भी पैदा हो गया वहीं कूड़े में आग गैरकानूनी भी है, अलबत्ता पड़ोस के मेडिकल स्टोर संचालक देवेंद्र यादव ने बताया कि किसी ने कूड़े में आग लगा दी है।

सरकार जहाँ वायु को स्वच्छ रखने की कोशिश कर रही है। वहीँ कुछ लोग जाने अनजाने में वायु को दूषित कर रहे है। ऐसे में लोगों को प्रदुषण के प्रति जागरूक करने की आवशयकता है। जिससे वे इस तरह की हरकत न करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + two =