संभल: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भ में ही नवजात बच्चे की हुई मौत

Dr. Amita Singh, CMO, Sambhal
Dr. Amita Singh, CMO, Sambhal

संभल। यूपी के संभल जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अब मरीजों की जान पर बन पड़ी है कुकुर मुत्तो की तरह गली गली मोहल्ले मोहल्ले और गांव गांव में संचालित अवैध अस्पताल रोगियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला उस समय आया जब झोलाछाप की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की आंख खोलने से पहले ही मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो आरोपी झोलाछाप मौके से फरार हो गया।

sambhal crime news
sambhal crime news

आपको बता दें कि जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदबार निवासी महिला को प्रसव पीड़ा हुई परिजन पड़ोसी गांव ओवरी स्थित निजी अस्पताल ले आए आरोप है कि झोलाछाप डाक्टर ने प्रसूत महिला इलाज में कोताही बरत दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर आरोपी चिकित्सक ने प्रसूता महिला को रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन महिला को लेकर जनपद अमरोहा के जोया स्थित अस्पताल ले गए जहां महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया इस दौरान महिला की हालत बिगड़ती चली गई झोलाछाप की लापरवाही की बात सामने आने के बाद गुस्साए परिजन ग्राम ओवरी स्थित झोलाछाप के अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया लोगों का हंगामा देख आरोपी मौके से फरार हो गया इस बीच सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई परिजनों ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सीएमओ डॉ अमिता सिंह ने बताया कि ग्राम ओवरी स्थित सबीना नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-सतीश सिंह

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + nineteen =