सम्भल में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उपचार को भटकता रहा मरीज़

Sambhal Hindi News
Sambhal Hindi News

जहां पूरा देश भयंकर महामारी कोरोना से जूझ रहा है वही संभल जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उपचार के लिए भटकता हुआ दिखाई दे रहा है वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य अधिकारियों ने आनन-फानन में मरीज को उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल भिजवाया है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है वायरल वीडियो में एक मरीज ई रिक्शा में लेटा हुआ है और साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगा हुआ है वायरल वीडियो जिला सहित चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष के बाहर की बताई जा रही है

यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि सम्भल का स्वास्थ्य विभाग किस तरह संवेदनहीन बना हुआ है हाला की वीडियो वायरल होने के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ सुशील कुमार ने पीड़ित मरीज को उपचार के लिए बनाए गए कोविड अस्पताल एशियन हसीना में भर्ती कराने की बात कही है।

गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर इस मामले को लेकर साधा निशाना

यहां सवाल उठता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया है जबकि बताया जा रहा है कि पीड़ित मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ काफी देर तक जिला अस्पताल में उपचार के लिए भटकता रहा लेकिन उसे उपचार नहीं मिला मगर जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्वास्थ्य अधिकारियों ने संज्ञान लिया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 5 =