संभल : लव जेहाद पर बनाए गए कानून पर समाजवादी पार्टी के सांसद का विवादित बयान…

Disputed statement of Samajwadi Party MP
Sambhal

संभल :। यूपी में लव जेहाद की घटनाओ को रोकने के लिए बनाए गए कानून को योगी सरकार की कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान भड़क गए है। एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने लव जेहाद को रोकने के लिए बनाए गए क़ानून को गैर कानूनी बताया है। यही नहीं लव जेहाद की घटनाओ पर अंकुश के लिए विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेद अध्यादेश 2020 बनाए जाने पर विवादित बयान देकर कहा है लव जेहाद आगामी विधान सभा चुनाव में BJP को खा जाएगा क्योंकि RSS के लोग देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहे है।

संभल में समाजबादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क लव जेहाद की घटनाओ को रोकने के लिए बनाए अध्यादेश को पूरी तरह गैर कानूनी बताते हुए दलील दी है ,की लव जेहाद मतलब मुस्लिम के हिन्दू से शादी करने को सुप्रीम कोर्ट ने भी जुर्म नहीं माना है लेकिन योगी सरकार अपनी ख़ताए और कमिया छिपाने के लिए कोर्ट की अवमानना कर मुसलमानो के खिलाफ नए -नए कानून ला रही है। योगी सरकार के खिलाफ कोर्ट के निर्णय की अवमानना करने पर कार्यवाही होनी चाहिए। एसपी सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है, प्रदेश का बुरा हाल है हिन्दू हो या मुस्लिम या दलित महिलाओ के साथ बलात्कार हो रहे है।

योगी सरकार हाथरस रेप काण्ड में दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सकी है। देश की तमाम पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे तो उन को लाठियों से पिटवाया गया, इन तमाम कमियों को छिपाने के लव जेहाद की आड़ लेकर नये-नए कानून बनाए जा रहे है लेकिन मुसलमान लव जेहाद जैसे कानूनों से मायूस नहीं होगा बल्कि एकजुट होकर आगामी विधान सभा चुनाब में समाजबादी पार्टी की सरकार बनाएगा जिसके बाद बीजेपी खुद ही बिखर जाएगी।

एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि, मुल्क और प्रदेश के जो खराब हालात है उसे अखिलेश यादव ही बदल सकते है, अगली बार अखिलेश यादव की अगुआई में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकर बनना तय है, क्योंकि योगी सरकार में लाखो लोगो के रोजगार छिन गए है जिसकी बजह से लोग बीजेपी से परेशान है।

रिपोर्ट:-सतीश सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + sixteen =