पूरे देश में रही करवाचौथ की धूम, महिलाओं ने बड़े साज-श्रृंगार से मनाया त्यौहार

Dhoom of Karvachauth
Sambhal

संभल :। आज पूरे देश में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, यह व्रत महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए सारे दिन निर्जल रहकर रखती हैं। कल बीते बुधवार जनपद संभल की चंदौसी में भी करवाचौथ की धूम दिखाई दी।

इस अवसर पर चंदौसी की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली सुरभि सक्सेना ने बताया कि इस व्रत की शुरूआत सुबह को घर की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा सरगी देने के साथ होती हैं। इस दिन महिलाएं खूब सारा साज-श्रृंगार करती है,तथा सारे दिन निर्जल रहकर अपनी पति की लंबी आयु के लिए दुआ मांगती है।

साथ ही यातायात माह को देखते हुए इन महिलाओं ने लोगों से अपील की कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है,इसलिये हल्की गति से ही वाहन चलाये तथा दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का इस्तेमाल करे।

वही रोहिणी सक्सेना ने कहा कि इस समय कोरोना काल चल रहा है,इसलिए घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि आपको अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × three =