सच्चा डेरा प्रमुख राम रहीम को किया गया रिहा, पंजाब चुनाव में डाल सकते हैं प्रभाव

Gurmeet-Ram-Rahim-Singh
source - google

बलात्कार और हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर जेल से रिहा करने का फैसला लिया गया है। अभी वो जेल में बंद है और पंजाब में चुनाव से कुछ दिन पहले जेल से निकाला जा रहा है। गुरमीत राम रहीम की रिहाई को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें, पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। डेरा सिरसा का पंजाब की कई विधानसभा सीटों पर प्रभाव है। दरअसल, पंजाब के 23 जिलों में 300 बड़े डेरे हैं, जिनका सीधा दखल सूबे की राजनीति में है। इससे पहले पिछले साल 2021 में पांच बार जेल से बाहर आ चुके है। सबसे पहले 12 मई 2021 को राम रहीम ने ब्लड प्रेशर व बेचैनी की शिकायत जिसके चलते उसे पीजीआई में जांच के लिए लाया गया।

राहुल गाँधी के तंज कसने पर कमलेश पासवान ने दिया करारा जवाब

फिर 17 मई को राम रहीम को मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई। 3 जून राम रहीम के पेट में दर्द की शिकायत के चलते पीजीआई में लाया गया। 8 जून राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल और फिर 9 अगस्त दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one − one =