रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आसार, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया बातचीत का प्रस्ताव

Ukrain-President-Volodymyr-Zelenskyy
Source - Google

रूस और यूक्रेन के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रूस ने कुछ दिन पहले अपनी मिलिट्री टैंक्स को यूक्रेन सीमा से दूर कर दिया था। लेकिन रविवार को रूस ने एक बार फिर से मिलिट्री को जंग के लिए तैनात कर दिया है। इस संकट को टालने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की तैयारी की है।

इस मुलाकात के लिए बाइडेन पुतिन से यूक्रेन पर हमला न करने का वादा चाहते हैं। अगर सब सही रहता है तो इस हफ्ते के आखिर में दोनों मिल सकते हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया इस मीटिंग का वक्त और मुद्दे अभी तय नहीं है।

अगले कुछ घंटों में रूस कर सकता है यूक्रेन पर हमला, क्या फिर होगा वर्ल्ड वॉर?

वहीं, दूसरे अधिकारी ने इस तरह की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया, यह बात न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बैठक करके मामले का हल निकालने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं। इसलिए, मैं उन्हें मुलाकात का प्रस्ताव देता हूं। रूस बातचीत के लिए स्थान का चयन कर सकते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven − 8 =