तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में एआरटीओ विभाग के द्वारा एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
जिला अधिकारी वैभव ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली को रवाना करने के बाद जिला अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कर अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अज्ञात बीमारी से परेशान लोग, गई कई जान
बाइक रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है यह बाइक रैली रायबरेली शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगी। इस रैली का समापन शहर के सारस चौराहे पर किया जायेगा। इस रैली से लोगो को फ़ायदा पहुंचेगा और लोगो को समझ आएगा कि सड़क पर सुरक्षा के साथ चलना चाहिए।