राज्यसभा: आरजेडी सांसद ने कोरोना दवा को लेकर बाबा रामदेव पर साधा निशाना

rjd mla manoj jha attack on ramdev
image source - google

जून महीने में बाबा रामदेव ने दावा किया था कि उन्होंने कोरोना की दवा बना ली है, जिसका नाम coronil है। जिस पर उस समय काफी बवाल हुआ था। पहले आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी, इसके बाद बाबा रामदेव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई। हालांकि बाद में जांच पूरी होने के बाद आयुष मंत्रालय ने Coronil को अनुमति दे दी थी।

इसी दवा को लेकर आज राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने बाबा रामदेव पर निशान साधा। संसद में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक क्षण ऐसा आया जब एक महापुरुष ने कहा कि उन्होंने corona की दवाई बना ली है। उनका कोई नुकसान नहीं हुआ, उनकी दवाइयां बिक गई। कोरोना काल में किस तरह से आयुर्वेद का गलत इस्तेमाल किया गया है। इसका हमें ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल कोरोनिल को लेकर बाबा रामदेव पर आरोप लगा था कि उन्होंने इम्यूनिटी बूस्टर बनाने के लिए आयुष मंत्रालय से लाइसेंस लिया था तो फिर कोरोना की दवा कैसे बना ली। इसके बाद बाबा रामदेव ने अपनी सफाई दी और बाद में आयुष मंत्रालय ने दवा को इम्यूनिटी बूस्ट के रूप में बिक्री के लिए अनुमति दे दी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + 16 =