राइस मिल मालिकों ने बकाया भुगतान न होने पर ऐसे जताया रोष

रायबरेली राइस मिलर्स एसोशिएशन के बैनर तले सभी राइस मिलर्स के मालिकों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर एलान किया है। राइस मिल मालिकों ने कहा कि अब वे राइस मिल नही संचालित कर सकते। वो सभी अपनी राइस मिलो की चाभियां जिला प्रशासन को सौप देंगे ताकि वह इसे अपने सरकारी धानो की कुटाई के लिए यूज कर सकें।

दरअसल बीते कई वर्षों से सरकारी धान कुटाई को लेकर मिलर्स मालिको को भुगतान नही किया गया है जिससे करोड़ो रूपये मिलर्स मालिको का बाकी है। बकाया रुपये न मिलने से अब मिल संचालकों ने हाथ खड़े कर दिए है और कहा है कि अब हम लोग बिना भुगतान के मिल नही संचालित कर सकते है।

RLD के संकल्प पत्र पर किसान नेता ने कही बड़ी बात

सरकारी काम काज बाधित न हो सके तो इसके लिए हम सभी लोग जिला प्रशासन को अपनी अपनी मिलो की चाभियां सौप देंगे। आपको बता दे कि रायबरेली में कुल 65 राइस मिले संचालित है, जिनके मालिक अब अपने अपने मिल का सचांलन करने से मन कर उनकी चाभी जिला प्रशासन को सौंपने की तयारी में है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 1 =