खुलासा : जाने युवराज को कितने रुपये पेंशन देता है BCCI, क्या वापसी करेंगे युवराज ?

Google

Cricket : इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट में वापसी की चर्चा बनी हुई है और तो और युवी के फैंस भी इस खबर को लेकर बहुत उत्सुक हैं। लेकिन Yuvraj की वापसी की बात की जाए तो वह मुश्किल नजर आती है क्यूंकी इसमें बीसीसीआइ (BCCI) के नियम उनके लिए सबसे बड़ी बाधा है।

युवराज वापसी करने को तैयार

बांये हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ व पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं,क्यूंकि युवी ने संन्यास के बाद पंजाब की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है। जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी है।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने दिया ये बयान

Yuvraj की वापसी को लेकर एक अधिकारी ने ANI से बात करते हुए कहा कि इस मामले पर अंतिम फैसला करने का हक बोर्ड के पास है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा BCCI के नियम हैं। Yuvraj को ना सिर्फ one-time-benifit का लाभ मिल चुका है बल्कि वो जून 2019 में रिटायर होने के बाद से पेंशन भी ले रहे हैं जिसके चलते एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 22,500 रुपये उन्हें पेंशन के तौर पर भी दिया जाता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + twelve =