हजारों की संख्या में नदी में बहती मिली Remdesivir Medicine, वीडियो वायरल

Remedesivir medicine in river
image source - google

देश में इस समय कोरोना की वजह से तबाही मची हुई है। समय पर ऑक्सीजन और दवा ना मिल पाने के कारण ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान गवा दी है और अभी भी कितने लोग उचित मेडिकल व्यवस्था के लिए भागम भाग कर रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग इस संकट काल में भी अपना फायदा देख रहे हैं और remdesivir medicine व , oxygen gas की कालाबाजारी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी के होश उड़ा दिए हैं।

यह वीडियो भांगड़ा नहर का बताया जा रहा है। जिसमें remdesivir medicine के हजारों डोज नहर में बहते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि यह असली दवा नहीं बल्कि नकली दवा है।

लॉकडाउन मे घर बैठे पैसे कमाए के 10 आसान तरीके

हिमाचल प्रदेश की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री से कनेक्शन

15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में छापेमारी करके नकली remdesivir medicine बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया गया था और जिस जगह ये इंजेक्शन मिले हैं(नहर), उसका नेशनल हाई-वे व नहर के जरिए हिमाचल प्रदेश में उस कंपनी की लोकेशन से सीधा जुड़ाव है। आशंका है कि छापेमारी की डर से बाकी बची दवा को ठिकाने लगाने के लिए नहर में डाल दिया गया होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 − 4 =