भारत दौरे पर आयी जर्मन चांसलर के राष्ट्रगान में खड़े न होने का कारण

एंजेला मर्केल जो की जर्मनी चांसलर है वो दो दिवस की भारत की यात्रा पर आयी हुई है और आज शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रगान भी गाया गया पर जर्मन चांसलर एंजेला राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ी नहीं हुई। उनके राष्ट्रगान में खड़े न होने का कारण उनका स्‍वास्‍थ्‍य है। 65 वर्षीय एंजेला मर्केल अधिक समय तक स्वयं खड़ी नहीं रह सकती,उनको देर तक खड़े रहने के लिए सहारे की जरुरत पड़ती है। इस लिए राष्ट्रपति भवन में एंजेला मर्केल राष्ट्रगान के दौरान खड़ी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे महात्मा गाँधी को राज घाट जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें एंजेला मर्केल गुरुवार को दिल्ली पहुंची थी जहाँ पर राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया और आज शुक्रवार को जर्मन चांसलर एंजेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई मंत्रियों और अधिकारीयों से मुलाकात की। कल 2 नवम्बर को होटल ताज में बिजनेस डेलीगेशन के साथ उनकी बैठक होगी। भारत और जर्मनी के बीच कई समझौते होंगे। एंजेला मर्केल द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन,कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडिया प्रा. लि. का दौरा करेंगी और कल ही जर्मनी के लिए रवाना हो जाएँगी।

About Author