Realme X को आज फिर खरीदने का मौका, शुरुआती कीमत 16,999 रुपये

Realme X की सेल आज भारत में एक बार से होने जा रही है. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से की जाएगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे. इस फोन को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद से इसे कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. Realme X 20 हजार रुपये के सेगमेंट में फिलहाल बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है.

Realme X के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत भारत में 16,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस Realme X को दो कलर ऑप्शन पोलर वाइट और स्पेस ब्लू में खरीद पाएंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक,  HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा. वहीं रियलमी की वेबसाइट पर ग्राहकों को MobiKwik ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत सुपरकैश मिलेगा. इसके अलावा जियो की ओर से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट दोनों ही जगहों पर 7,000 रुपये तक का लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.

दिवाली पर Flipkart ने दिया तोहफा, लाया Big Diwali Sale

Realme X के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) + 5MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) दिया गया है. Realme X की बैटरी 3765mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 4GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ 10nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. यहां 6.53-इंच FHD+ (2340 X 1080 पिक्सल) (PPI 394) फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है.

 

About Author