इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैग में मिला RDX

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लावारिस बैग में RDX मिला है। ये बैग एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मिला,सुरक्षा एजेंसियों ने जब इसकी जाँच की तो लावारिस बैग से RDX निकला। जिसके बाद इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने बताया की शुक्रवार को 1 बजे एयरपोर्ट पुलिस को लावारिस बैग की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया और जाँच करने पर बैग से RDX निकला। फिर पूरे एयरपोर्ट की जाँच की गयी और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

बता दें आतंकियों ने कुछ दिनों पहले ही भारत के कई शहरों में आतंकी हमला करने की धमकी दी थी। आतंकियों की लिस्ट में दिल्ली का भी नाम था। जिसमे दिल्ली के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकियों ने हमला करने की धमकी दी थी। जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। सुरक्षा बढ़ने के बाद भी एयरपोर्ट पर RDX का मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिलर नंबर 4 की एंट्री के पास ये बैग मिला था। जिसके बाद डॉग स्क्वॉयड की टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बैग को अलग जगह ले जाकर जाँच की गयी।

About Author