रामगोपाल यादव का राज्य सरकार पर हमला

  • फर्जी इनकाउंटर से लेकर बिजली के बिल तक है जनता है परेशान
  • कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है
  • पिछड़ों, दलितों का आरक्षण खत्म कर दिया गया है

जहां एक तरफ लखनउ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सुर सरकार को लेकर आक्रामक दिख रहे है, वही दूसरी तरफ उनके चाचा और समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला कहा जनता सरकार के एनकाउंटर से लेकर बिजली के बिलो से आजिज हो चुकी हैं।

रामपुर के किला मैदान में भाषण के दौरान भावुक हुए आजम खां

उन्होंने कहा फर्जी घोषणाएं हो रही हैं, कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है। पिछड़ों, दलितों का आरक्षण खत्म कर दिया गया है। लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। आने वाले दो-तीन सालों में अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।

आज फिरोजाबाद के मक्खनपुर में एक हार्डवेयर की दुकान का उद्घाटन करने आए प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ये बयान दिया है।

About Author