भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने सरकार के खिलाफ मांगे वोट

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जगह जगह कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। राकेश टिकैत सरकार के खिलाफ लगातार आवाज़ उठा रहे हैं इसके साथ ही वो कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

इसी क्रम में टिकैत सोमवार को लखीमपुर पहुंचे, जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। सीतापुर किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत ने शहर स्थित शेरे पंजाब ढाबे पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार बेलगाम हो चुकी है।

यह सरकार किसान विरोधी सरकार है, 2022 के चुनाव में किसानों का वोट तो छोड़िए आम जनता भी 2022 के चुनाव में इनको किसानों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए करारा जवाब देगी।

युवाओं को सोशल मीडिया पर जम रहा देसी तमंचा, वीडियो वायरल

लखीमपुर खंभार खेड़ा शुगर फैक्ट्री में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ अत्याचार हो रहा ह। किसानों पर बकाया करोड़ों का भुगतान इस सरकार की वजह से रुका हुआ है। किसान चाहे सर के बाल मंगवाए या कुछ भी करें सरकार किसानों की समस्याएं नहीं सुनेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + 15 =